राजस्थान सरकार के क़ानून एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल का लॉयन्स शिष्टमंडल ने किया अभिनन्दन
डीडवाना-कुचामन:-(लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री ने 14 फ़रवरी को मातृ-पितृ चरण वन्दन दिवस घोषित करने का किया निवेदन) राजस्थान सरकार के क़ानून एवं न्याय मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल का लॉयन्स ईन्टरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के उप प्रान्तपाल कुचामन निवासी लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री, प्रान्तीय टीम के संस्कार निर्माण के चेयरमैन लॉयन श्याम सुन्दर सैनी, लॉयन्स क्लब बाँसवाड़ा के लॉयन गिरधारीलाल मोर, लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी के लॉयन संजय मोर ने शाल, माला, दुप्पट्टा, संस्कार निर्माण फ़ोल्डर एवं भारतीय ध्वज तिरंगा भेंट कर किया सम्मान किया ।
राजस्थान सरकार के क़ानून एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल लुणी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हैं और साथ ही भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत व्यक्ति है । लॉयन्स परिवार से भी आपका लम्बे समय से जुड़ाव है । इनके पुत्र अशोक पटेल भी लॉयन्स की प्रान्तीय टीम में संभाग 2 के सम्भागीय अध्यक्ष है और सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं ।प्रान्त की और से संस्कार निर्माण के ब्रांड एम्बेसेडर लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री ने क़ानून मंत्री को बताया कि लॉयन्स प्रान्त पिछले दो वर्षों से संस्कार निर्माण को प्रमुख कार्यक्रम निर्धारित कर संस्कार के कार्य कर रहा है और 14 फ़रवरी को हमारे प्रान्त का मातृ-पितृ चरण वन्दन दिवस है जिसे सभी क्लबों द्वारा मनाया जायेगा और भी अनैक संस्थाएँ इस दिवस को मनाती है साथ ही निवेदन किया कि राजस्थान सरकार द्वारा इस दिन 14 फ़रवरी को मातृ-पितृ चरण वन्दन दिवस घोषित किया जाना चाहिए । संसदीय कार्य एवं क़ानूनी सलाहकार मंत्री जोगाराम पटेल ने पीए को नोट करने के निर्देश के साथ आश्वासन दिया कि बहुत सुन्दर सुझाव है अवश्य करेंगे । लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री ने लॉयन्स के प्रान्तीय गवर्नर डा. संजीव जैन एवं उनकी टीम द्वारा किये जा रहे संस्कार निर्माण, ग्रामीण कायाकल्प एवं पीड़ित मानव की सेवार्थ कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।