Jaipur: निजी सहायक द्वितीय/ स्टेनोग्राफर के रिक्त पदों पर भर्ती का रास्ता हुआ साफ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अनुमोदन के बाद भेजी अभ्यर्थना, अधीनस्थ विभागों में निजी सहायक द्वितीय के लगभग 300 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु भेजी अभ्यर्थना, ARD ने परीक्षा आयोजित करने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी अभ्यर्थना, सचिवालय के 194 पदों की पहले ही भेजी जा चुकी थी अभ्यर्थना, इस प्रकार 500 से अधिक पदों पर निकल सकेगी भर्ती, अब नवीन ज़िलों में पीए-द्वितीय के सृजित पदों को भी भर्ती पदों में जोड़ने की रखी मांग, निजी सहायक अध्यक्ष रमन पारीक ने रखी मांग