नागौर : मूण्डवा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महिला अत्याचार, पेपर लीक और किसान कर्ज माफी पर कांग्रेस की पिछली सरकार पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि नकल माफियाओ के कारण प्रतिभाओं को मौका नहीं मिल पाया। स्टूडेंट पूरा मन लगाकर पढ़ाई करते, लेकिन पेपर देने के बाद उनके अरमान आंसु बन कर बह जाते। कुछ संस्थाओं ने इसे धंधा बनाया, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं। सीएम शर्मा बोले पिछली सरकार ने चुनाव में केवल गारंटियां ही दी हैं। सीएम शुक्रवार को नागौर के मारवाड़ मूंडवा में वीर तेजा महिला शिक्षण एवं शोध संस्थान तेजास्थली के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। यहां वीर तेजाजी की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया।
पिछली सरकार ने प्रदेश की हालत खराब की
सीएम ने कहा- पिछली सरकार ने प्रदेश की हालत खराब कर दी। उन्होंने कर्ज माफ करने की बात कही, लेकिन किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ। हमने वादा किया था किसानों की सम्मान निधि बढ़ाएंगे। हमने पहले ही बजट में 2 हजार रुपए बढ़ाने का काम किया है। हमने किसानों की फसलों के लिए 125 रुपए का बोनस बढ़ाया है। हम वादा कर गारंटी देते हैं। इन्होंने पांच साल कुछ नहीं किया, लेकिन चुनावों के दौरान कई गारंटियां दी।