जसवंतगढ़ में हुआ निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर संपन्न

13मार्च2024को रामजानकी भवन , जसवंतगढ़ में लगातार 19वीं बार श्री सूरजमल तापड़िया मेमोरियल ट्रस्ट जसवंतगढ़ के आर्थिक सहयोग एवं जिला अंधता निवारण समिति शंकरा आई हॉस्पिटल, जयपुर के सौजन्य से निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर संपन्न हुआ। प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित इस शिविर कैंप में शंकरा आई हॉस्पिटल, विद्याधर नगर, जयपुर के डॉक्टर गौत्तम, GNM दुष्यन्त ओर सौरभ, VCT – कोमल दुर्गेश ओर अनुराधा कैम्प प्रभारी नरेश कुमार द्वारा नेत्र मरीजों की जांच की गई ।जिसमें अलग-अलग 67गांवों से आये हुये 240मरीजों की जांच हुई एवं 107मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को आने जाने तथा रहने के साथ ही खाने की सुविधा तापड़िया ट्रस्ट द्वारा की जायेगी।
इस मौके पर जन कल्याण सेवा संगठन, जसवंतगढ़ के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवायें दी।