बजरंग दल जसवंतगढ़ की बैठक विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग मंत्री के सानिध्य में आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित की गई जिसमे अक्षय शर्मा को बजरंग दल जसवंतगढ़ खंड संयोजक व हरिकिशन को सह संयोजक नियुक्त किया गया । 1 से 3 मार्च तक मेड़ता सिटी में होने वाले नागौर विभाग के बजरंग दल कार्यकर्ता सम्मेलन में जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची बनाई। बजरंगदल के नवनियुक्त संयोजक अक्षय शर्मा ने बताया की 24 फरवरी को रविदास जयंती पर गंगा माता मंदिर में शाम को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा व शीघ्र की कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। बैठक में बजरंग दल जसवंतगढ़ की बैठक विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग मंत्री के सानिध्य में आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित की गई जिसमे अक्षय शर्मा को बजरंग दल जसवंतगढ़ खंड संयोजक व हरिकिशन शर्मा (काछवाल ) को सह संयोजक नियुक्त किया गया । 1 से 3 मार्च तक मेड़ता सिटी में होने वाले नागौर विभाग के बजरंग दल कार्यकर्ता सम्मेलन में जाने वाले कार्यकर्ताओं की सूची बनाई। बजरंगदल के नवनियुक्त संयोजक अक्षय शर्मा ने बताया की 24 फरवरी को रविदास जयंती पर गंगा माता मंदिर में शाम को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा व शीघ्र की कार्यकारणी का गठन किया जाएगा।
• बैठक में चंद्र प्रकाश सोनी,करणीप्रताप भार्गव, केशव शर्मा, मुकेश स्वामी , राम सोनी, हरिकिशन शर्मा, कृष्ण शर्मा , अनिल दाधीच,देवेश शर्मा, अरविंद झंवर, शिव शंकर नायक, उपस्थित थे
बजरंग दल जसवंतगढ़ कीबैठक
Related Posts
पिछली 3 तारिक से मेन रायजिंग लाइन (आसोटा के पास) मे लीकेज हो रखा हैं
ग्राम जसवंतगढ़ मे पिछले कई दिनों से पानी की गंभीर समस्या हो रखी हैं, पानी बढ़ाने का हम सभी हरसंभव प्रयास कर रहे हैं परन्तु पिछली 3 तारिक से मेन…
भुला दिए गए राजस्थानी लोक नृत्यों का एक परिचय List of Rajasthani Folk Dances
राजस्थान के लोक नृत्य: एक विस्मयकारी परिचय क्या आपको पता है कि हमारी संस्कृति के रंग-बिरंगे पल, जिन्हें कहानियों के रूप में बांध दिया जाता है, आज भी हमारे आस-पास…