लोकसभा चुनाव मुहाने पर है और इसी अवसर पर सुजला वायरल लेकर आया है ऐसा शो जिसमे जनता के सवाल होंगे और जन प्रतिनिधियों के जवाब । आसोटा पंचायत में 6 गांव आते है : आसोटा, डाबड़ी , पदमपुरा, भिवानी, सुजला (भाखड़ा कॉलोनी) और खानपुर । यह इंटरव्यू आसोटा पंचायत के सरपंच हरदयाल रुलानिया का है जिसमें क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पे उनके जवाब और उनका दृष्टिकोण कैसा है जानिए इस वीडियो में ।