ग्राम जसवंतगढ़ मे पिछले कई दिनों से पानी की गंभीर समस्या हो रखी हैं, पानी बढ़ाने का हम सभी हरसंभव प्रयास कर रहे हैं परन्तु पिछली 3 तारिक से मेन रायजिंग लाइन (आसोटा के पास) मे लीकेज हो रखा हैं जिसकी शिकायत अधिकारियो और कर्मचारियों को भी कई बार की गई हैं लेकिन फिर भी उनके कोई फर्क नहीं पड़ रहा हैं….
अतः ग्रामवासियो से निवेदन हैं की हम कही जा नहीं सकते तों कम से कम एक मुहीम के रूप मे 181 पर लगातार लाडनूं AEN / JEN/ कर्मचारी /L&T/ JJM आदि की शिकायत तों कर ही सकते हैं वों भी हम सबका पानी के लिए एक सहयोग रहेगा… इसलिए तुरंत प्रभाव से जितनी शिकायत उस लीकेज की और पानी बढ़ाने की हम गाँव वाले कर सकते हैं कीजिये…..

आसोटा जसवंतगढ़ हाईवे मामा भांजा होटल के पास