घोषित जिले को पक्का जिला बनाओ आंदोलन शुरू
सुजला महा सत्याग्रह के आह्वान पर आज गांधी चौक सभा मंच पर लंबे समय से जिला आंदोलन में आगे रहे जागरुक साथियों की चर्चा व सुनिश्चित मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग में सामूहिक निर्णय कर घोषित जिले को पक्का जिला बनाओ आंदोलन शुरू किया गया। मीटिंग में चर्चा कर निर्णय लिए गए की 26 फरवरी को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व राजस्व मंत्री आदि के नाम ज्ञापन दिए जाएं। 28 फरवरी बुधवार को शाम 5:30 बजे गांधी चौक में एकत्र होकर सर्व समाज, सर्व संगठनों के प्रतिनिधियों के नेतृत्व में पक्का जिला बनाओ आंदोलन को तेज करने के लिए मुख्य बाजार में जनादेश जनसंपर्क मार्च किया जाए। 1 मार्च, शुक्रवार को घोषित जिले को पक्का जिला बनवाने के लिए पक्का जिला बनाओ जनादेश रैली शहर के मुख्य मार्ग से निकली जाए। मीटिंग में सुनिश्चित किया गया कि यदि जरूरत पड़ी तो चलो जयपुर, चलो दिल्ली का आह्वान भी किया जाएगा।
सुजला महा सत्याग्रह के संयोजक श्री राम भामा ने बताया कि कई दशकों से जारी जिला बनाने के हक अधिकार के सुजलांचल वासियों के आंदोलन को आशाजनक सफलता तब मिली थे जब 6 अक्टूबर 2023 को पूर्व सरकार द्वारा जिला बनाने की घोषणा की गई थी। अब हमारा वर्तमान सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द गजट नोटिफिकेशन जारी करते हुए घोषित जिले को पक्का जिला बनाया जाए ताकि लाखों लोगों को उनका हक अधिकार मिल सके।
मीटिंग में मंगतू अली घोसी ,गोविंद जोशी, युसूफ गौरी, भगवती प्रसाद भामा ,संदीप कुमार सैनी, राजकुमार नाई ,नवीन कुमार फलवाड़िया, पवन पारीक, इलियास खान, सत्यम पारीक, मनोज प्रसाद रैगर ,कृष्ण प्रजापत, मोहम्मद सिकंदर, विजयपाल श्योराण, गोपाल मोयल आदि शामिल रहे। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री जी आगे आओ सा, घोषित जिले को पक्का जिला बनाओ सा, इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे जोर-शोर से लगाए गए।