शादी के बाद ससुराल पहुंचने से पहले सड़क हादसे में दुल्हन की मौत, दूल्हा गंभीर घायल, देखकर फट गया कलेजा
सीकरः सीकर में शादी कर लौट रही बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दुल्हन की हुई मौत हो गई. जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल हुआ है. फिलहाल घायल दुल्हे का अस्पताल में इलाज जारी है.
फतेहपुर सालासर हाईवे पर मरडाटू गांव के पास हादसा हुआ. ये हादसा उस वक्त हुआ जब शादी करके बारात लौट रही थी उसी बीच फतेहपुर इलाके में एनएच 58 पर गाड़ी हो गई. मामले की सूचना मिलने पर फतेहपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और घायलों को अस्पताल रैफर किया गया.
बताया जा रहा है कि लक्ष्मणगढ़ इलाके के बाटडानाऊ गांव से हरियाणा बारात गई थी. लेकिन वापस गांव पहुंचने से पहले ही रास्ते में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. और ससुराल पहुंचने से पहले ही दुल्हन दुनिया से विदा हो गई. घटना की सूचना पर फतेहपुर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल दूल्हे को सीकर रैफर किया गया