नई दिल्ली: दत्तात्रेय होसबोले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए सरकार्यवाह होंगे. सरकार्यवाह के लिए हुए चुनाव में होसबोले के नाम पर मुहर लगी है.

पिछली बार 2021 में भी होसबोले ही सरकार्यवाह चुने गए थे. हर तीन साल में सरकार्यवाह को लेकर चुनाव होता है. संघ में दायित्व के हिसाब से नंबर दो पर सरकार्यवाह होते हैं. 

सामान्य भाषा में समझे तो यह किसी भी संगठन के महासचिव का पद होता है. दक्षिण भारत के कर्नाटक से होसबाले आते हैं. होसबाले कन्नड के अलावा अंग्रेज़ी, हिन्दी, संस्कृत, तमिळ, मराठी समेत कई भारतीय एवं विदेशी भाषाओं के विद्वान हैं.