मोबाइल पशुचिकित्सा सेवा का हुवा शुभारंभ

राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना।

कुचामन सिटी(हर्षित अग्रवाल)

कुचामन सिटी:-पशुपालन विभाग डीडवाना कुचामन के द्वारा आज कार्यक्रम आयोजित कर केंद्र सरकार की केंद्रीय प्रवर्तित योजना(ESVHD-MVU) के अंतर्गत 1962-मोबाईल पशुचिकित्सा सेवा वाहनों का लोकार्पण कर फ्लैग ऑफ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक राज्यमंत्री श्रीमान विजयसिंह चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया गया। इस दौरान नागौर जिला प्रमुख श्री भगीरथ राम जी चौधरी व स्थानीय प्रशासन के साथ पशुपालन विभाग के विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभागीय उपनिदेशक डॉ गोविन्द राम चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना का आज राजस्थान में शुभारंभ हुआ है जिसके तहत हमारे डीडवाना कुचामन जिले को कुल 13 मोबाइल पशुचिकित्सा वाहन उपलब्ध हुए है जो कि जिले में अलग अलग जगहों पर रहेंगे। जिनमें प्रत्येक वाहन में पशुचिकित्सा से सम्बंधित संसाधनों के साथ आवश्यक 50 प्रकार की दवाइयां व एक पशुचिकित्सक,एक कम्पाउंडर व एक ड्राइवर कमअटेंडेंट उपस्थित रहेंगे जो कॉल सेंटर पर सूचना प्राप्त होने पर एम्बुलेंस की तरह पशुपालक के घर तक जाकर बीमार पशु का निःशुल्क उपचार करेंगे। चौधरी ने इस योजना का पशुपालको को ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने की अपील की व केंद्र व राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजयसिंह चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी की गारंटी के तहत इस प्रकार की योजनाएं राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालको व किसानों के लिए चलाई जा रही है। सभी पशुपालक व किसान भाई ऐसी योजनाओ का जरूर फायदा उठाये,राज्यमंत्री ने मोबाइल पशुचिकित्सा वाहनों में कार्यरत स्टाफ को भी लगन व निःस्वार्थ भाव से कार्य करने की हिदायत दी।इस दौरान कार्यक्रम में उपनिदेशक डॉ ओमप्रकाश बुनकर,डॉ भगतसिंह, डॉ विवेकसिंह, डॉ जी आर मुंड, डॉ विशाल सिंह,डॉ ग्रामसी, डॉ रमाकांत सोनी व सभी अधिकारी,कर्मचारी, उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन विभागीय कार्मिक प्रेमाराम ढाका ने किया।