LNT की सीवरेज बनी मौत का मकड़ जाल
कुचामन सिटी(हर्षित अग्रवाल)
कुचामन सिटी :-मानवाधिकार सुरक्षा संगठन राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्नालाल काछवाल ने राजस्थान सरकार के मंत्री एवं नावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय सिंह चौधरी से मीडिया के जरिये से मांग की जा रही हैं कि कुचामन सिटी में करीब 3 साल से सीवर लाइन की आड़ में पूरे कुचामन शहर की गली-मोहल्लों व मुख्य सड़क मार्गो को तोड़फोड़ कर जर्जर हाल पर छोड़ कर रख दिया हैं,जल जीवन मिशन की पाइप लाइनों का कनेक्शन भी नियम विरुद्ध दिया जा रहा हैं जिनके पूर्व का कनेक्शन हैं ही नही उन दुकानदारों ने भी लालफीताशाही से कनेक्शन ले लिया है,हर घर,प्लाट पर सीवरेज व पानी का कनेक्शन दिया जाना चाहिए जिसमे भी दोगला पन अपनाया जा रहा हैं। पानी की पुरानी पाइप लाइनों व आम जनता के जो कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो गये हैं उसको आज तक ठीक नहीं किया हैं,अविरल पानी सड़को पर बह रहा हैं कोई सुनवाई नहीं हैं। वापस जोड़ते समय जोगाड़ अपनाते हैं,जो वापस पल पल में क्षतिग्रस्त हो जाते हैं,फिर कहा रहेगा “जल ही जीवन” इनकी कोई कार्य योजना नहीं कोई प्रबंधन नही हैं। सब मनमर्जी व मनमाने व हठधर्मि से लगे हुये हैं।
इनकी कार्य योजना दिल दहलाने वाली हैं,सारे रास्ते जाम,उबड़ खाबड़ शरीफ इंसान का दो कदम चलना दूभर हो गया हैं,निजी व स्कूली बच्चों के वाहनों का हिचकोले खाते व धुलमिट्टी ककड़ पथरो उड़ाते दौड़ना ये आम बात हो गई हैं जो कभी भी बड़ा हादसा व मौतो की खबर का कारण बन सकती है,अगर कॉलोनी की किसी गली में किसी के घर पर अगर कोई दिन या रात्रि कालीन कोई शारीरिक दुर्घटना,प्रसुता नारी,हार्ट की परेशानी हो जाये तो रास्ते अवरुद्ध होने की वजह से हॉस्पिटल पहुँचते पहुँचते फ़ोटो पर फूल माला चढ़ने में कोई अतिश्योक्ति नहीं रहेगी। सड़कें इतने कंकड़ पत्थरों से अटी पड़ी हैं कि वाहनों के टायरों से ककड़ पत्थर उछल कर किसी का भी सिर फोड़ देती है दुकानें के शीशे फुट जाते। आगे पीछे चलने वाले वाहनों को नुकसान होता हैं,सीवरेज के चेम्बर सड़को से 7,8 इंच ऊपर उठे हुए है जिससे सभी प्रकार के वाहनों को नुकसान व पैदल चलने वालों को ठोकरें लगती रहती हैं आये दिन सिर फूटते रहते हैं। सीवरेज अधिकारियों की लापरवाही का आम जनता खामियाजा क्यों भुगते,अतः मानवाधिकार सुरक्षा संगठन राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्नालाल काछवाल ने सीवर लाइन डालने वाली कंपनी के अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए मांग करी है कि आप शहर कुचामन सिटी की सड़कों की तुरंत लेवलिग़ करवा कर आम जन को राहत प्रदान करवाये,सीवर लाइन कंपनी के लालफीताशाही अधिकारियों को यह अंतिम चेतावनी दी जाती है की 5 दिन के अंदर अपनी कार्य योजना व व्यवस्था सुधारे अन्यथा तुरन्त प्रभाव से सक्षम न्यायालय की शरण ली जाएगी एवं उग्र आंदोलन किया जाएगा।