डीडवाना में आर्मी के 2 हेलिकॉप्टर अचानक गोशाला में उतरे:इंजन चिप में गड़बड़ी की आशंका; जवानों ने कुछ भी बताने से किया इनकार

गोशाला में लैंडिंग के करीब 10 मिनट बाद हेलिकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी।
राजस्थान के डीडवाना में मेगा हाईवे पर स्थित एक गोशाला में एक के बाद एक सेना के दो चेतक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। हालांकि, 10 मिनट बाद दोनों हेलिकॉप्टर ने फिर से उड़ान भरी। दावा किया जा रहा है कि इंजन में चिप वॉर्निंग के कारण ये उतरे थे।
दरअसल, शुक्रवार सुबह 11 बजे अचानक गोपाल गोशाला में हेलिकॉप्टर उतरे। इसमें से निकले चार जवानों से जब स्थानीय लोगों ने पूछा तो उन्होंने ज्यादा कुछ बताने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ टेक्निकल गड़बड़ी के कारण लैंडिंग हुई है।

गड़बड़ी एक ही हेलिकॉप्टर में आई थी। दूसरा हेलिकॉप्टर केवल मदद के लिए उतरा था। आर्मी के पायलट और जवानों ने तकनीकी खामी का पता लगाया और 10 मिनट में ही इसे दूर कर लिया। इसके बाद दोनों हेलिकॉप्टर ने वापस उड़ान भरी।
दो हेलिकॉप्टर की गोशाला में कराई इमरजेंसी लैंडिंग।
दो हेलिकॉप्टर की गोशाला में कराई इमरजेंसी लैंडिंग।
हेलिकॉप्ट कहां से कहां जा रहे थे, इस बारे में सेना के अधिकारियों ने जानकारी नहीं दी है। हालांकि गोशाला मैदान में दो हेलिकॉप्टर की लैंडिंग इलाके में चर्चा का विषय बनी रही। गोशाला के पास सालासर चौराहा के सम्राट होटल के मालिक एडवोकेट पूसा राम ने बताया- मैं होटल में बैठा था।
पहले आर्मी का एक हेलिकॉप्टर उतरा, उसके बाद दूसरा हेलिकॉप्टर राउंड लगाकर उतरा। एक हेलिकॉप्टर का पीछे का बॉक्स खुला हुआ था, जिसे जवानों ने बंद किया। करीब 10 मिनट बाद हेलिकॉप्टर वापस उड़ गए