वित्त मंत्री दीया कुमारी पेश कर रहीं लेखानुदान-2024-25, ‘राजकीय शिक्षण संस्थानों में भवन निर्माण व अन्य सुविधाओं के लिए ढाई सो करोड़ रु. का प्रावधान’, ‘राजकीय स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 छात्र छात्राओं को 1000 रु. की सहायता राशि दी जाएगी’, ‘जयपुर, बीकानेर, भरतपुर में अटल इनोवेशन सेंटर की शुरुआत होगी’
भजन सरकार का लेखानुदान
‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 की गई’, ‘इसके लिए 1800 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया’, ‘स्ट्रीट वेंडर्स और मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना’, ‘100 रुपए तक मासिक प्रीमियम देना होगा’, ‘इसके बाद 60 साल पर 2000 रुपए पेंशन मिलेगी’, ’60 से 80 साल तक के वरिष्ठ नागरिकों को अब रोडवेज में आधा किराया’, ‘छूट 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी की गई’
गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 1 लाख रुपए सेविंग बॉन्ड मिलेगा
महिलाओं को पहले प्रसव पर 5000 से बढ़ाकर 6000 रुपए किया जाएगा
ब्लॉक स्तर पर एक आंगनबाड़ी को आदर्श बनाया जाएगा
बालिकाओं के लिए 25-25 करोड़ की लागत से स्पोर्टस सेंटर खुलेंगे
50 युवाओं को ओलिंपिक के लिए किया जाएगा ट्रेंड होगी