एक तरफ केन्द्र सरकार चौधरी चरण सिंह एवं एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है और दूसरी तरफ इन्हीं दो को आदर्श मानकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाने की मांग कर रहे किसानों पर आसूं गैस और वॉटर कैनन चला रही है। यह असंवेदनशीलता की पराकाष्टा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब स्वयं MSP कानून की वकालत करते थे पर अब वो MSP की मांग करने वाले किसानों को शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन भी नहीं करने देना चाहते। यह किसानों के मुद्दों पर एनडीए सरकार का दोहरा चरित्र दिखाता है.
कांग्रेस पूरी तरह किसानों के पक्ष में खड़ी है। आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi ने घोषणा की है कि केन्द्र में सरकार बनने पर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक MSP की गारंटी देंगे। यह कदम किसान परिवारों की समृद्धि के लिए बेहद जरूरी है।
@Kharge