जयपुरः परिवहन आयुक्त ने 12 फरवरी को बड़ी बैठक बुलाई है. इस दौरान सभी RTO और DTO को व्यक्तिगत रूप से बैठक में आना अनिवार्य होगा. साथ में एक परिवहन निरीक्षक को लेकर भी आना होगा. 

परिवहन मुख्यालय में यह बैठक होगी. जहां हर RTO रीजन से एक DTO और एक निरीक्षक को भी बैठक में आना होगा. बैठक में कई महत्वपूर्ण मसलों को लेकर चर्चा होगी. जिनको लेकर अहम रणनीति भी तय की जाएगी.